अजमेर में कोरोना के कुल 4 संक्रमित, पोज़िटिव मिले युवक के माता, पिता और भाई

शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद रोगी के पूरे परिवार को जयपुर के आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। यहां 23 साल का युवक संक्रमित मिला था। वह 22 मार्च को पंजाब से घूमकर लौटा था। जिसके बाद रविवार को भी पूरे शहर में स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं पॉजिटिव मिले रोगी के आसपास  रहने वाले लोगों से संतुष्ट जवाब नहीं मिलने के बाद सीनियर चिकित्सकों को फील्ड में उतारा गया है। वहीं कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस द्वारा लगातार गश्त भी की जा रही है।


इसके आलावा रविवार को अजमेर में 3 मामले सामने आये है, ये सभी एक ही परिवार के है इनमे संक्रमित युवक के बाद उसके माता पिता और भाई शामिल है, जिसके बाद राजस्थान में कुल संक्रमित लोगो की संख्या 59 हो गई है  



जयपुर जाने से पहले परिवार के 5 लोगों को अजमेर जेएलएन के आइसोलेशन में रखा गया था। कर्फ्यू वाले इलाकों के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लॉकडाउन के दौरान अब तक आमजन को दी जा रही ढील में कमी करते हुए पुलिस ने इन इलाकों में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सड़क पर बगैर अनुमति पत्र के जो भी वाहन पाए जाएं उन्हें जब्त किया जाए। पैदल आने-जाने वाले लोगों पर भी अंकुश लगा दिया गया है।