गेराज में टैंट लगा के रहता है कोरोना का डॉक्टर क्योंकि पत्नी-बच्चों को ना हो कोरोना

कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने पत्नी और बच्चो को खतरे से बचाने के लिए गैरेज में टैंट लगा के रहने का फैसला किया है ये मामला अमेरिका के केलिफोर्निया का है कोरोना वायरस से दुनिया भर में ३०,८०० से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है और अमेरिका में भी ये तेजी से फ़ैल रहा है डॉक्टर टिम्मी चैंग नहीं चाहते की उनके परिवार को किसी प्रकार का खतरा हो 



डॉ. चैंग क्रिटिकल केयर स्पेस्लिस्ट है, वे अपने घर के ही गेराज में टैंट लगा के रहने लगे है, एक ट्विन मेट्रेस, लैपटॉप और स्नैक्स के साथ वो टैंट में समय बिताते है



हॉस्पिटल में शिफ्ट पूरी करने के बात चैंग टैंट में ही रहते है.