निजामुद्दीन में मरकज का आयोजन करने वालों पर केस दर्ज, यहां 24 पॉजिटिव केस मिले; 350 संदिग्धों की जांच हुई
निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज मैं 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां आने वाले उन हजारों लोगों की तलाश और उन्हें आइसोलेट करने की मुहिम शुरू हो चुकी है जो इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे इनमें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोग भी शामिल हैं यूपी से मरकज जाने वाले 157 लोगों में से 95% को ट्रेस कर लिया गया है राजस्थान में भी उन लोगों की लिस्ट मंगवाई है जो कार्यक्रम में शामिल हुए थे हालांकि राज्य सरकार के पास अभी यह जानकारी नहीं है कि कितने लोग दिल्ली गए थे दिल्ली पुलिस ने लगदा उनका उल्लंघन करते हुए धार्मिक सम्मेलन आयोजित किए जाने पर आयोजन कर्ता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है वही मरकज को सील कर दिया गया है
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा 21 मार्च तक हजरत निजामुद्दीन मरकज में करीब 1746 लोग ठहरे हुए थे इनमें 216 विदेशी और 1530 भारतीय थे मरकज के कार्यक्रम के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में 824 विदेशी 21 मार्च तक तबलीगी गतिविधियों में शामिल थे राज्यों की पुलिस को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद 824 मेडिकल स्क्रीनिंग और क्वॉरेंटाइन के इंतजाम किए जा सके इसके बाद 28 मार्च को सभी राज्यों को भारतीय तबलीगी जमात के लोगों की जानकारी इकट्ठा करने की सलाह दी गई थी ताकि उन्हें जांच के बाद कारण टाइम किया जाए