मंगलवार सुबह राजस्थान में कोरोनावायरस के चार नए पॉजिटिव के सामने आए जिसमें दुबई से झुंझुनू लौटे एक 44 साल के व्यक्ति अजमेर में पंजाब से लौटे युवक की 17 साल की बहन डूंगरपुर में पहले पॉजिटिव मिल चुके युवक के 65 साल के पिता और जयपुर में 7 साल के पुरुष शामिल है अब इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री थंगाली जा रही है जिसके बाद कुल आंकड़ा 83 पहुंच गया
राजस्थान में अब तक 2 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है जिसमें पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थी बुजुर्ग डायलिसिस पर था उसे बीपी किडनी और सांस लेने में काफी परेशानी थी हालांकि चिकित्सक किडनी खराब होना मौत का कारण बता रहे हैं वहीं दूसरी मौत एक 60 साल के व्यक्ति की हुई है दोनों के परिवार के दो दो लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है
एकीकृत राजस्थान के निर्माण के बाद इस बार पहला मौका होगा जब राजस्थान दिवस पर एक भी कार्यक्रम नहीं होगा कोरोना महामारी के कारण इस बार राजस्थान दिवस के कार्यक्रम नहीं होंगे 30 मार्च 1949 को 22 रियासतों के विलय के बाद राजस्थान का निर्माण हुआ था