तेजी से बढ़े कोरोना के मरीज, 84 निजी अस्पतालों को कब्जे में लेगी सरकार

जयपुर में जिस तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा उसे देखते हुए सरकार ने शहर के 84 निजी अस्पतालों को कब्जे में लेने का फैसला लिया है. इससे संबंधित आदेश भी जारी हो चुका है.



राजस्थान में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. राज्य में जिस तरह से इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे आने वाले कुछ दिन लोग और सरकार दोनों के लिए अहम हो सकते हैं. राजधानी जयपुर में जिस तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा उसे देखते हुए सरकार ने शहर के 84 निजी अस्पतालों को कब्जे में लेने का फैसला लिया है. इससे संबंधित आदेश भी जारी हो चुका है.


इन अस्पतालों में कम से कम 50 बेड से लेक अधिकतम 1100 बेड उपलब्ध हैं. बता दें कि जयपुर में कोरोना वायरस के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं. यहां पर सोमवार को ही 8 लोगों का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव निकला.


सभी आठ लोग एक ही परिवार के हैं. राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 13 केस सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में 72 लोग इस महामारी के चपेट में हैं. पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां पर 24 घंटे में 20 नए केस सामने आए हैं.