जैकलीन फर्नांडिस को सता रही पेरेंट्स की चिंता, कहां -"काश वह मेरे साथ होते"

जैकलिन ने इंटरव्यू में कहा मैं इस समय अपने पेरेंट्स को बहुत मिस कर रही हूं और यही सोच रही हूं कि काश वह इस समय मेरे साथ यहां होते मुझे उनकी सेहत की बहुत चिंता है पता नहीं वह कैसे होंगे मजेदार बात यह है कि वह भी मुझे लेकर चिंतित में है और कहते हैं कि तुम वहां बिल्कुल अकेली हो लेकिन सच बात यह है कि मुझे केवल उनकी चिंता हो रही है जैकलीन ने आगे कहा इस समय वह लोग लकी हैं जिनके पेरेंट्स उनके पास हैं इस समय पेरेंट्स को बस प्यार केयर और अटेंशन की जरूरत है


अमेरिका में फंसी है बहन: जैकलिन ने अपनी फैमिली के बाकी मेंबर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन जो कि नॉर्थ कैरोलिना अमेरिका में रहती है वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है सुपर मार्केट आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं और वहां कोई सामान और दवाइयां नहीं बची हैं जैकलिन के भाई ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं जो कि सुरक्षित हैं क्योंकि वह शहरी आबादी से दूर रहते हैं