- राजस्थान के 33 में से 18 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके संक्रमित का आंकड़ा 200 पहुंचा
- भीलवाड़ा में 4 दिन बाद शनिवार को एक मामला सामने आया यह मरीज बांगड़ अस्पताल में भर्ती है
राजस्थान मैं कोरोना संक्रमण का आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं शनिवार को 21 नए मामले सामने आए इनमें से झुंझुनू में 6, जोधपुर में 7, बांसवाड़ा चूरू और भरतपुर मैं 2-2, जबकि भीलवाड़ा और बीकानेर में 1-1 मरीज मिला इनमें से 10 दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे हैं बांसवाड़ा में संक्रमण का पहली बार मामला सामने आया है उधर बीकानेर में 7 साल की संक्रमित कि शनिवार सुबह मौत हो गई वह पिछले 4 दिन से पीबीएम बीकानेर में भर्ती थी राजस्थान में कुल पॉजिटिव की संख्या 200 हो गई है इनमें से तैयारी दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे लोग हैं राज्य के 33 में से 18 जिले कोरोना से प्रभावित हैं सबसे ज्यादा जयपुर में 55 मरीज है