कोरोना अपडेट/ राजस्थान के 15 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 41 जयपुर में

राजस्थान में कुल 33 जिले हैं इनमें से अब तक 15 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं सबसे ज्यादा केस जयपुर में मिले हैं यहां अब तक 41 पॉजिटिव मिल चुके इसके अलावा भीलवाड़ा 26 झुंझुनू 9, जोधपुर 28, चूरु 8, टोंक  4, प्रतापगढ़ 2, डूंगरपुर 3, अजमेर 5, अलवर 2, उदयपुर भरतपुर धौलपुर पाली और सीकर में 1-1संक्रमित मिला


राजस्थान में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थी बुजुर्ग डायलिसिस पर था बीपी किडनी और सांस लेने में काफी परेशानी थी हालांकि चिकित्सक किडनी खराब होना मौत का कारण बता रहे हैं दूसरी मौत एक 60 साल के व्यक्ति की हुई दोनों के परिवार के दो दो लोगों में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है इसके बाद अब तीसरी मौत अलवर के 85 साल के बुजुर्ग की हुई है जिन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था