राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 133 पहुंच गई है जिसमें गुरुवार को 13 नए मामले सामने आए इनमें सात जयपुर परकोटे के रामगंज से दो जोधपुर एक धौलपुर एक उदयपुर एक झुंझुनू ( तबलीगी जमात) और एक भरतपुर( तबलीगी जमात) से है वही अलवर में भर्ती एक 85 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई उदयपुर के पहले मामले में एक 15 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है
इससे पहले बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 27 नए के सामने आए थे इनमें 13 जयपुर परकोटे के रामगंज इलाके के रहने वाले हैं जो ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे वहीं जोधपुर में दो के सामने आए हैं जिसमें एक 65 साल के पुरुष हैं जिनकी ना कोई ट्रेवल हिस्ट्री है ना ही वह किसी के संपर्क में आए जिसकी जांच की जा रही है यह जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती थे वहीं ईरान से जोधपुर पहुंची एक 61 साल की महिला भी पॉजिटिव पाई गई है इसके बाद रात को टोंक में तबलीगी जमात के 4 लोग और अलवर का एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है वही चूरू में 7 नए पॉजिटिव मिले जो सभी तबलीगी जमात से हैं