कोरोना अपडेट/ इटली में हर 100 कोरोना मरीजों में से 12 लोगों की मौत हो रही, यह दुनिया में सबसे ज्यादा; भारत में यह औसत 2 75 है

  • इटली में कोरोना से होने वाली कुल मौतों में 71% पुरुष वह 29% महिलाएं हैं

  • भारत में इटली से तकरीबन चार और फ्रांस से 3 गुना कम मृत्यु दर है


जॉन हापकिंग यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया के 181 देश कोरोना की गिरफ्त में है। इन देशों में अब तक कोरोना के 11 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 2.77 लाख  केस अमेरिका में आए हैं।


दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में कोरोनावायरस से होने वाली मृत्यु दर की बात करें तो यह इटली में सबसे ज्यादा है इटली में हर माह 100 कोरोना संक्रमित व्यक्ति में से तकरीबन 12 लोगों की मौत हो रही है। फ्रांस दूसरे नंबर पर है यहां 100 कोरोना मरीजों में से दस की जान जा रही है। तीसरे नंबर पर नीदरलैंड है। यहां हर 100 संक्रमित में से 9 से ज्यादा लोगों की जान गई है।


वही भारत में कोरोनावायरस के अब तक 3127 मामले आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत हुई है। इस लिहाज से भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की दर 2.75 है। कोरोना के कुल केस के लिहाज से भारत दुनिया में अभी 29 वे नंबर पर है। यानी दुनिया के 28 देशों में अभी भारत से ज्यादा कोरोना के केस हैं।